सागर के दोहे............
१- अभी दूरियाँ हैं भलीं,

ऐकाकीपन में रहो ,
करलो पूजा, जाप ।।
२- हाँ निकटता है बुरी,
दूरी है वरदान ।
बाहर चलना मौत है ,
छाया में घर ,जान ।।
३- अभी गमन ही मौत है,
घर रहना वरदान ।
यह शिव का आदेश है,
मानवता हित मान ।।
४- आज लड़ाई जीत ले,
फिर घूमेगा यार ।
घर में रहना है भला ,
उर से कर स्वीकार ।।
©डा० विद्यासागर कापड़ी
सर्वाधिकार सुरक्षित
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026