सखी............

नेह लगायो सखी छलिया सौं,
नेह की भाषा नहिं जानत छलिया।
करूँ मनुहार री आये वो गोकुल,
सखी यहि बात न मानत छलिया ।।
सखी सपनों में आवत वो ही ,
बंशी ले अधरन गावत छलिया ।
कछु नहिं है सखी जग माँही,
सखी उर मोरे तो भावत छलिया ।।
©डा० विद्यासागर कापड़ी
सर्वाधिकार सुरक्षित
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026