गम को साथी बना लिया
तोड़कर दिल हमारा भला तूने क्या पा लिया
तूने कुछ पाया हो-न-हो हमने तो गम पा लिया
अब तो इस गम को हमने अपना साथी बना लिया
तूने अब तो हमसे मुह मोड़ लिया
हमसे नाता तोड़कर गैरों से रिश्ता जोड़ लिया
तोड़कर दिल हमारा भला तूने क्या पा लिया
तूने कुछ पाया हो-न-हो हमने तो गम पा लिया
अनोप सिंह नेगी(खुदेड़)
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026