Top Header Ad

Banner 6

गम को साथी बना लिया

गम को साथी बना लिया


तोड़कर दिल हमारा भला तूने क्या पा लिया
तूने कुछ पाया हो-न-हो हमने तो गम पा लिया
अब तो इस गम को हमने अपना साथी बना लिया
ऐ बेवफ़ा तुझको हम पहचान न सके
तूने अब तो हमसे मुह मोड़ लिया
हमसे नाता तोड़कर गैरों से रिश्ता जोड़ लिया
तोड़कर दिल हमारा भला तूने क्या पा लिया
तूने कुछ पाया हो-न-हो हमने तो गम पा लिया



अनोप सिंह नेगी(खुदेड़)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ