भारत माता..........
१- ये देश सुहाना है।जितनी ये धरती ,
ये देश पुराना है ।।
२- ये देश न तोड़ो रे ।
अब तो गद्दारी ,
तुम करना छोड़ो रे ।।
३- ये कब तुम जानोगे ।
देश तुम्हारा है ,
अब कब तुम मानोगे ।।
४- क्यूँ आग लगाते हो ।
सत को छोड़ अरे ,
क्यूँ झूठ बताते हो ।।
५- तुम भूले गाँधी को ।
क्यूँ फैलाते हो ,
नफरत की आँधी को ।।
६- जिस भू का खाते हो ।
चोटिल करते हो,
उस भारत माते को ।।
©डा० विद्यासागर कापड़ी
सर्वाधिकार सुरक्षित
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंयदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026