Ab Ta Kamar Kasi Chaa Hamari Garhwali Song यह गीत समर्पित है उन सभी को जो कोरोना (covid19) काल की इस मुश्किल घडी में अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित कर रहे है. हम उन सभी डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारियों, एम्बुलेंस चालको व उन सभी संस्थाओ और व्यक्तियों का दिल से धन्यवाद करते है. इस गीत को सभी गायक, कलाकारों, संगीतकार व जुड़े सभी लोगो ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर से ही अपने अनुसार तैयार किया है और मोबाइल द्वारा ही पिक्चराइजेशन किया है, कम से कम संसाधनों के साथ बेहतर करने का प्रयास किया है आशा है आप सभी को पसंद आयेगा. गीत : अब त कमर कासी च हम्हरी स्वर : कमल रावत व अंजू भंडारी गीतकार : सुखदेव "दर्द" संगीतकार : सतीश अर्पित नायक : नितीश शर्मा "लक्की" नायिका : ममता रावत "मन्दाकिनी" प्रोजेक्ट मैनेजर : अनोप सिंह नेगी "खुदेड़"
==================================================================== --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026