Top Header Ad

Banner 6

Mile The Muqaddar Se मिले थे जो मुकद्दर से

मिले थे जो मुकद्दर से


Mile The Muqaddar Se मिले थे जो मुकद्दर सेमिले थे जो मुकद्दर से
वो  सिकंदर  बन  गए
हम बूंद  में सिमट गए
और वो समुंदर बन गए।

संग संग चले थे राहों पे
कांटो को दूर करने  को
खुद तो गुलशन  हो गए
और हम कंकर बन गए ।

विष का प्याला हमने पिया
अमृत का स्वाद उन्हें दिया
जिंदगी खुशहाल हो गई उनकी
और  हम  बंजर  बन गए ।

 दुख का सामना हमने किया
सुख का अहसास उन्हें दिया
वो किस्मत के  राजा हो गए
और  हम  कलंदर  बन गए ।

जब जब  मिलना चाहा उनसे
साये  को  भी  ना  आने दिया
भीड़ में वो  सबके चहेते बने
और हम एक  मंजर बन गए ।

तेरा चेहरा देख कर अब तो
खुद से भी नफरत होने लगी
इतनी आग सीने में दफन है
हम फूल से खंजर बन गए।।

 बिजेन्दर सिंह रावत दगड़या

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026