स्त्री जब मुलायम रोटी बन जाती है
---------------------------------------आज रोटी बनाते हुए
ये खयाल आया
स्त्री रोटी सी है
जिसे बेला जाता है
समाज रूपी बेलन से
बेलन देता है आकार
और वो बेलन के मन मुताबिक
संस्कारो के आटे में लिपटी
परि धि में बँधी
ले लेती है आकार
मायके में एक तरफ़
अधकच्चा पकाकर उसे
भेज दिया जाता ससुराल
दूसरी तरफ़ पकने के लिय
वो फ़िर से होती तैयार
दूसरी तरफ़ पकने पर
रिश्तो की गर्मी से
वो फूल जाती है
बहू, पत्नी,माँ बनकर
मर्यादा की आग में
तपकर निखर जाती है
कभी कभी जाने अनजाने में
गर जल जाये ये रोटी
कोई नहीं छूता उसे
फेंक देते है एक तरफ़
बिना जाने ये
वो खुद जली नहीं
उसे जलाया गया है
किसी के हाथो ने
न जले वो तो
उसे खा लिया जाता है
वो हर रिश्ते की भूख मिटाती है
स्त्री जब मुलायम रोटी बन जाती है
स्त्री जब मुलायम रोटी बन जाती है
सर्वाधिकार सुरक्षित रामेश्वरी नादान
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026