हे पार्थ,
|| तुम पिछले मैसेज का पश्चाताप मत करो ||
|| तुम अगले मैसेज की चिंता भी मत करो ||
|| बस अपने करंट मैसेज से ही प्रसन्न रहो ||
|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये मैसेजो का चलन रहा था ||
|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये मैसेजो का चलन चलता रहेगा ||
|| जो मैसेज आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||
|| वो कल किसी और का होगा ||
|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||
|| यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||
|| बहुत बढ़िया लाइक धन्यवाद जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||
|| निष्काम भाव से मैसेज करो.. फिर देखो तुम इस फेसबुक रूपी भवसागर में रहते हुए भी इस के समस्त कुप्रभावों से दूर रह कर स्वर्ग लोक को प्राप्त होगे
|| राधे - राधे जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये, जीने का शौक भी रखिये.. और फेसबुक किया हैं तो चुप मत बैठिए... कुछ न कुछ भेजते रहिये..... कुछ रिश्ते भगवान बनाता है ..... और कुछ रिश्ते फेसबुक...
यदा यदा हि मोबाइलस्य
![Facebook Bhagwadgeeta फेसबुक भग्वदगीता Facebook Bhagwadgeeta फेसबुक भग्वदगीता](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhOENNbHfnUZXuVFSILzwtagdJk5HZHVH1Q3Q64jV5b0kXXZG9JWVxW-pvtFlzpsZhEyFGXIB0ju4tfgNGUAqBWkOS3blg66yIYFDkCAxO9xYnHCauldhOJfeFEgUoqJRamdet91_3ZGT0/s400/mark_zuckerberg+Facebook+Bhagwadgeeta.jpg)
आउट ऑफ रीच सूचनेन
त्वरित जागृत संशयाः ।
विच्छेदितं संपर्का:
कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
कुर्वंतु तव सत्वरं।।
मनसोक्तम् चॅटिंगं
हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।
टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं
अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे।
प्रसन्नाय इष्टमित्राणां,
अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥
इति श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम्
ॐ शांति शांति शांति:
॥शुभम् भवतु॥
"रोज सुबह शाम इसका ३ बार जाप करें तो Internet की सर्विस अखंड बनी रहती है और आपका Mobile सदा निरोगी रहता है।
लेखक अज्ञात।।।।।
1 टिप्पणियाँ
गजब
जवाब देंहटाएंयदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026