Top Header Ad

Banner 6

Tera Hona Bhi Vaise Hi Hai तेरा होना भी वैसे ही है जैसे

तेरा होना भी वैसे ही है जैसे

Tera Hona Bhi Vaise Hi Hai तेरा होना भी वैसे ही है जैसे
धूप में बारिश का आना
सर्दी में ठण्डे पानी से नहाना
हर गलती पर करना बहाना
पापा का बच्चों को लौरी सुनना
माँ का अचानक बच्चों से दूर होना
सर्दी के दिनों में सुबह जल्दी जगाना
बर्षात में बिन मांगे पानी पिलाना
बिन बात के गले लग के पलके भिगाना
टुटी हुई डाली पर बच्चों को झुकाना
रात के अंधेरा में चौराहें पर बुलाना

तेरा होना भी वैसा है जैसे तेरा न होना

देवेश आदमी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ