Top Header Ad

Banner 6

Kavita कविता

कविता


कविता मन के उदगारों का गीत हुआ करती है
पीडित -व्यथित जन के मन का मीत हुआ करती है
Kavita  कविता

कविता वह मंत्र है जो देती मन को शान्ति
मिटा देती है जो तिमिर आव्रत लोक की भ्रान्ति

मन में ,प्राणों में श्वासों-सहवासों में
अध्ययन में ,चिंतन में,आचार में,विचार में
जीवन में,जीवन के उमंग-तरंग में

शुभ -संकल्प में ,आत्मचितंन में ,क्रोध-क्रंदन में
आत्मा में ,परमात्मा में और सद-महात्मा में

है जिसकी सुवासित  गंध
बसी एक कविता ही तो है !

हाँ--
मैं कवि हूँ नहीं
किन्तु जीवन देखो --
एक कविता ही तो है .

©राजेन्द्र सिंह रावत
18/5/2017(9.30)

प्रकाशित रचना
सन-2005
14/10/2005

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ