Top Header Ad

Banner 6

Sabse Pahle Insan Bano सबसे पहले इंसान बनों

शीर्षक- "सबसे पहले इंसान बनों"

.
Sabse Pahle Insan Bano सबसे पहले इंसान बनोंस्कूल में जाओ तो, पूरी पढ़ाई करो,
स्कूल से भगाने पर, ध्यान मत धरो,
माता-पिता, बड़ी मुश्किलों से पढ़ाते तुम्हें,
पूरी शिक्षा पाकर, माता-पिता के दुख हरो,
माता-पिता के समक्ष, मत अपनी शिक्षा का अभिमान करो,
जो बनना है जीवन में बाद में बनना, सबसे पहले इंसान बनो,
.
स्कूल से निकलकर विश्वविद्यालय में जाओ,
तो खूब पढ़ाई करके, अच्छे नम्बर भी लाओ,
अब आप बच्चे नही रहें, जवान हो गए हो मेरे यारों,
पढ़ाई के लिये अब तो, माँ-बाप की डाँट मत खाओ,
जिन माता-पिता ने आपको पढ़ाया, उनकी पहचान बनो,
आवारा बनना बड़ा आसान है, सबसे पहले इंसान बनो,
.
विश्वविद्यालय पास करके अब आप, रोजगार ढूँढेंगे,
कुछ लोग खुद ढूँढ लेंगे, कुछ लोग माँ-बाप से पूछेंगे,
कुछ को प्राइवेट नौकरी मिलेगी, कुछ को सरकारी,
ओर कुछ लोग, अपने खुद के व्यापार में ही रहेंगे,
खुदा के अलाव कोई ना मिटा सकें, ऐसी मजबूत शान बनों,
अपने हर काम में ईमानदारी लाकर, सबसे पहले इंसान बनों,
.
नौकरी के कुछ साल बाद, माता-पिता आपके लिए बीबी लाएंगे,
बूढ़े हो चुके माता-पिता बहू लाकर, बड़ी खुशी ओर सुकून पाएंगे,
जिनके बेटे-बहूएं मरते दम तक माता-पिता को खुश रखें तो सौभाग्य उनका,
जिनके बेटे-बहूएं उनको छोड़ दें, वो माता-पिता जीवन में दुख व धोखे खाएंगे,
बुढापे में माता-पिता की लाठी बनकर, उनके जीवन के लिए वरदान बनों,
कल को आपने ने भी बूढ़ा होना है, ये सोचकर ही सबसे पहले इंसान बनों.
.
कवि- सतीश सिंह बिष्ट "पहाड़ी"
ग्राम-नैखाणा, (नैनीडांडा, धुमाकोट),
जिला- पौड़ी गढ़वाल,
राज्य- उत्तराखंड,
मोबाइल- 9971105748

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026