छोटा है तू..............
इस अदने कोरोना से भी,लघुतम अणुबम है तेरा।
तू महान है इस जगती में,समझ अरे भ्रम है तेरा।।
खोज लिये बम और मिसाइल,धरे रह गये सब तेरे।
छोटा सा अदना कोरोना,अड़ा पड़ा सबको घेरे।।
मानवता के लिए खोजता,झूठा है परचम तेरा।
इस अदने कोरोना से भी,लघुतम अणुबम है तेरा।।
धरती माँ को काट-काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाले।
और छोटे से टुकड़ों में भी,कितने अणुबम भर डाले ।।
फिर भी तुझको हथियारों से,लगता घर कम है तेरा।
इस अदने कोरोना से भी,लघुतम अणुबम है तेरा।।
तू महान है इस जगती में,समझ अरे भ्रम है तेरा।
इस अदने कोरोना से भी, लघुतम अणुबम है तेरा।।
©डा० विद्यासागर कापड़ी
![Chhota Hai Tu छोटा है तू. Chhota Hai Tu छोटा है तू.](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjha2uo-us8jMNjtKo0KCFjZjOKf10iRe_YLoIGwpSvwGNdT4_GO3uGFaSZKl1smdM2Y0PE-sU8C6jMHrAW9QAc6yDd2SSI1j4IzTM3Ek4nILFdEu5on_-0GR1YdOavxvkLGuuwW36A6X0/s320/Kani+Corona+Whe.jpg)
तू महान है इस जगती में,समझ अरे भ्रम है तेरा।।
खोज लिये बम और मिसाइल,धरे रह गये सब तेरे।
छोटा सा अदना कोरोना,अड़ा पड़ा सबको घेरे।।
मानवता के लिए खोजता,झूठा है परचम तेरा।
इस अदने कोरोना से भी,लघुतम अणुबम है तेरा।।
धरती माँ को काट-काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाले।
और छोटे से टुकड़ों में भी,कितने अणुबम भर डाले ।।
फिर भी तुझको हथियारों से,लगता घर कम है तेरा।
इस अदने कोरोना से भी,लघुतम अणुबम है तेरा।।
तू महान है इस जगती में,समझ अरे भ्रम है तेरा।
इस अदने कोरोना से भी, लघुतम अणुबम है तेरा।।
©डा० विद्यासागर कापड़ी
1 टिप्पणियाँ
बिल्कुल सटीक
जवाब देंहटाएंयदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026