सबसे ज्यादा पलायन पर रोता पहाड़ी है
सबसे पहले पहाड़ को छोड़ता पहाड़ी है
बैठा है शहर में ,बात करता घर गांव के समाज की
देखो!कितना विचित्र प्राणी पहाड़ी है
छोड़ आया व्यर्थ कारण पहाड़ को
पलायन पर अब पहाड़ी को कोसता पहाड़ी है
राजेन्द्र सिंह रावत©
दि०23/6/2017
सबसे पहले पहाड़ को छोड़ता पहाड़ी है
बैठा है शहर में ,बात करता घर गांव के समाज की
देखो!कितना विचित्र प्राणी पहाड़ी है
छोड़ आया व्यर्थ कारण पहाड़ को
पलायन पर अब पहाड़ी को कोसता पहाड़ी है
राजेन्द्र सिंह रावत©
दि०23/6/2017
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026