Top Header Ad

Banner 6

Geet Hindi 1

      गीत


था हृदय में दम्भ मेरे भर गया,
और मैं विजय की कामना करता रहा |

परिमल से भरे सुमनों की चाह में,
शूलों से ही मैं सामना करता रहा ||

दुत्कार कर द्वार आये भिक्षु को,
देवों की ही मैं अर्चना करता रहा |

था हृदय में दम्भ मेरे भर गया,
और मैं विजय की कामना करता रहा ||

माँ ने दी थी कोख उसको भूलकर,
मैं वामा की ही वन्दना करता रहा|

था हृदय में दम्भ मेरे भर गया,
और मैं विजय की कामना करता रहा ||

अपने उर की धूल को ही ढाँककर,
मैं अपने से ही वञ्चना करता रहा |

था हृदय में दम्भ मेरे भर गया,
और मैं विजय की कामना करता रहा ||



          ©डाoविद्यासागर कापड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ