खरी खरी - 35 : बुजर्गों से दुर्व्यवहार
एक सर्वेक्षण के अनुसार देश की राजधानी सहित देश के प्रमुख महानगरों में बुजर्गों के साथ लोग खराब व्यवहार करते हैं । सर्वे में ज्ञात हुआ कि 50% बुजर्गों को घरों में और 44% बुजर्गों को सार्वजनिक स्थानों पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है । इसके अनुसार 64 % लोगों का बुजर्गों के प्रति खराब व्यवहार रहता है ।
दिल्ली मेट्रो में प्रत्येक कोच में 8 सीट बुजर्गों के लिए आरक्षित हैं जिनमें अक्सर युवा या प्रेमी जोड़े बैठे होते हैं । जब कोई वरिष्ठ उस सीट पर जाता है तो सीट में बैठे सज्जन (कुछ को छोड़कर) नीचे सिर कर लेते हैं या सोने का बहाना बना लेते हैं या मोबाइल में खोए रहते हैं । ये लोग बुजुर्ग के कहने पर ही टेड़ा मुंह करते या मसमसाते हुए सीट छोड़ते हैं । बाकी लोग देखे रहते हैं । ये है दिल्ली मेट्रो में बुजर्गों की इज्जत । अपनी सीट देना तो छोड़ो उन्हें उनकी हक की सीट भी ऐहसान के साथ प्राप्त होती है ।
बसों में भी यही हाल है । अब कौन पूछेगा आज के युवाओं से कि ये लोग बुजर्गों का सम्मान क्यों नहीं करते ? यह तहजीब बाजार में नहीं मिलती । घर में ही कुछ बात कर लो इस बात की ताकि उस वृद्ध के मुख से निकले आशीर्वाद के दो शब्द वर्तमान युवाओं के कटोरे में अटक जाएं ।
पूरन चन्द्र काण्डपाल
23.06.2017
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026