जी तो करता है ऐ कायर पाकिस्तान,
आज तेरा इतिहास लिख दू।
रज में मिला तुझे कही ऐसा न हो,
खगोल भूगोल तेरा मैं बदल दू।
बस अपनी खुशकिस्मती समझ तू,
कि मैं भारत जैसे शांतिप्रिय देश से हूँ।
नही तो सच कहता हूँ मेरा बस चले,
तो मैं तेरा इस धरती से नामो निशां मिटा दू।
तेरी इस कायराना हरक़त का तुझसे,
गिन गिन मैं बदला लू।
मेरे जवान तो शहीद हुए है,
तुझे मैं नर्क में भी जगह न मिलने दू।
हर बार न पृथ्वीराज तुझको मिलेगा,
जो तुझे हर बार माफ़ करेगा।
सच कहता हूँ मुझे मौका मिला तो,
तुझे कीड़े मकोड़ो के जैसे मसल दू।
मेरे सब्र की हद तो अब पार हो गयी,
न मुझे और उकसा कही तेरा सर न कुचल दू।
अपने इतिहास में झाक ले एक बार,
कही तेरा इस बार उससे से भी बुरा हस्र न कर दू।
जय हिन्द जय भारत
अनोप सिंह नेगी(खुदेड़)
0 टिप्पणियाँ
यदि आप इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते है या इस पोस्ट में कोई त्रुटि है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है khudedandikanthi@gmail.com या 8700377026