Top Header Ad

Banner 6

Desh ko jodti Khichdi देश को जोड़ती खिचड़ी

जीवन में तमिलनाडु जाने का अवसर बस दो तीन बारी ही मिला है, तामिलनाडू का ख्याल मन मे आते ही मेरे दिमाग मे मिट्टी की सौंधी सौंधी ख़ुशबू के साथ पोंगल जो एक तरह की स्थानीय खिचड़ी है तैरने लगती है।
Desh ko jodti Khichdi देश को जोड़ती खिचड़ी
जब मैं तामिलनाडू गया था तो पोंगल हर जगह उपलब्ध था छोटी से छोटी रेहड़ी और बड़े से बड़े रेस्तरां तक।
कसम से जी भर के पोंगल खाया, जिसकी याद हमेशा ताजी मन मे छाई रहती है।
आज एक तस्वीर मिली है सोशल मीडिया में जिसने मेरे जैसे किसी देसी खान पान के भगत ने पूरे राष्ट्र की खिचड़ियों को जिओ टैग करके एक बड़े उपकार का काम किया है।
लॉकडाउन जान बचाओ पर्व के दौरान भी खिचड़ी ने मेरा बड़ा साथ दिया है जो आगे निर्बाध रूप से जारी है।
हारे की सुविधा यहां शहर में उपलब्ध ना होने की वजह से अनेकों बेमिसाल अनुभवों को शिद्दत से मिस किया जा रहा है।क्योंकि जब दफ्तर चलता था तो डेली कहीँ ना कहीं आना जाना लगा ही रहता था गांव देहातों में।
अब घर मे बैठ कर यादों की जुगाली से काम चलाया जा रहा है और यह एक बड़ा शानदार और मज़ेदार अनुभव है।
लेख प्राप्त

कमल जीत जी की वॉल से 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ